पंजाब में 14 आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को गुरुवार को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है यह आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक था. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.
वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के यूएसए-स्थित प्रमुख कार्यकर्ता और पाकिस्तान-स्थित आतंकवादी रिंदा के करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क पर निरंतर कार्रवाई में एक प्रमुख मील का पत्थर है.
2023-2025 के बीच, हैप्पी पासिया ने पंजाब और अन्य राज्यों में लक्षित हत्याओं, पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों और जबरन वसूली में केंद्रीय भूमिका निभाई. 17 अप्रैल, 2025 को एफबीआई और आईसीई द्वारा अमेरिका के सैक्रामेंटो में उसकी गिरफ्तारी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान का परिणाम है. पंजाब पुलिस ने लगातार केंद्रीय एजेंसियों के साथ खुफिया जानकारी साझा की. हमारा संकल्प दृढ़ है – पंजाब राज्य के प्रत्येक नागरिक की रक्षा करना, आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना और सीमा पार के खतरों का सामना करते हुए शांति बनाए रखना.
