पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा इस बार कुल 124229 लड़कियां शामिल हुई थी, जिनमें से 117175 पास हुई हैं और रिजल्ट 94.32 प्रतिशत रहा. वहीं कुल 141156 लड़के शामिल हुए थे, जिनमें से 124328 सफल हुए हैं और रिजल्ट 88.08 फीसदी दर्ज किया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
