पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अनमोल गगन मान ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है और विधायक पद से अपना इस्तीफा भी स्पीकर को भेज दिया है.

अनमोल गगन मान राजनीति में आने से पहले पंजाब की नामी गायिका भी रह चुकी हैं. अनमोल गगन ने फेसबुक पर लिखा कि “भारी मन से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. स्पीकर साहब को निवेदन है कि विधायक पद से दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.”
