पंजाब: किसानों के धरने से पहले बड़ा एक्शन, कई किसान नेता हिरासत में लिए

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 5 मार्च को प्रस्तावित किसानों के धरने से पहले किसान नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. चंडीगढ़ में धरने से पहले ही किसान नेताओं के घर पर पुलिस की टीमें पहुंची हैं. जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगरहां के घर पर पुलिस पहुंची,मगर उन्हें किसान नेता घर पर नहीं मिले. वहीं, बरनाला में किसान नेताओं के घर पुलिस पहुंची. मनसा में भी पुलिस की टीमों ने किसान नेताओं के घर छापेमारी की और कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया है.

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच जो बैठक हुई थी जो बेनतीजा रही. जिसके बाद किसानों ने 5 मार्च को चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन और मार्च करने का एलान किया था. इससे पहले कि किसान चंडीगढ़ कूच कर पाते, पुलिस ने बठिंडा जिले में करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया.

error: Content is protected !!