National

पंजाब: AAP ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से राज्यसभा की खाली सीट के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट संजय अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जो अब विधानसभा उपचुनाव लड़कर मंत्री बन चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, राजिंदर गुप्ता कल पंजाब विधानसभा में नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रह सकते हैं. AAP के इस फैसले को पार्टी की उस रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसके तहत वह उद्योगपतियों को राजनीति में सक्रिय भूमिका देकर औद्योगिक और राजनीतिक संतुलन कायम करना चाहती है. इससे पहले संजीव अरोड़ा जैसे सफल व्यवसायी को भी राज्यसभा भेजा गया था.

राजिंदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन हैं, जो भारत की एक बिलियन डॉलर की कंपनी है. ट्राइडेंट लिमिटेड का मुख्यालय लुधियाना, पंजाब में है और यह होम टेक्सटाइल्स, पेपर, केमिकल्स और पावर जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है. गुप्ता का जन्म 2 जनवरी 1959 को हुआ था और वे पंजाब के सबसे प्रमुख और संपन्न उद्योगपतियों में गिने जाते हैं. राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होनी है. गुप्ता की उम्मीदवारी से AAP को पंजाब के कारोबारी तबके में और मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है.

error: Content is protected !!