पुणे रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की 13 टीमें कर रहीं थी तलाश

महाराष्ट्र के पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में 26 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पकड़ लिया है. आरोपी के पुणे पुलिस ने शुक्रवार की रात को शिरूर में गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया. पुणे सिटी डीसीपी क्राइम निखिल पिंगले के मुताबिक आरोपी पिछले दो दिनों से उसी के गांव मे छुप कर बैठा था. मामले की जांच में पुलिस ने 13 टीमें बनाई थी. आरोपी को ढूंढने के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया था.

बता दें कि आरोपी के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी,डकैती सहित चेन-स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे के आस-पास हुई. युवती बस स्टैंड पर खड़ी होकर सतारा जिले के फलटण जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया और स्टैंड पर ही खड़ी दूसरी खाली बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी सब्जियों से भरे ट्रक में बैठकर फरार हो गया. वह अपने घर की तरफ भागा, जहां उसने कपड़े और जूते बदल लिए. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए.

error: Content is protected !!