कुल्लू, हिमाचल प्रदेश – देवभूमि कहलाए जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अपराध की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। हाल ही में कुल्लू जिले में एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है, जिसमें आधा दर्जन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया।
धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार
प्रदेश के कई होटलों में जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। इन होटलों में ग्राहकों को लाने के लिए बाकायदा पगार पर लोग रखे गए हैं। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास स्थित एक होटल का है, जहां पुलिस ने छापेमारी की।

रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस ने इस कार्रवाई को वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत मिलने पर अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से आधा दर्जन लड़कियों को रेस्क्यू किया। सभी लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, भुंतर में ब्यास नदी के किनारे स्थित एक अन्य होटल भी रेड लाइट एरिया की तरह संचालित हो रहा था। मनाली के कई होटलों में भी यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, जहां ग्राहकों को लाने के लिए पगार पर लोग रखे गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
SP कुल्लू, कार्कितेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भुंतर के होटल में कार्रवाई की गई है और जल्द ही बाकी जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी। पुलिस की यह सख्ती उन सभी अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है जो प्रदेश में इस घिनौने धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं।