हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को तीन साल के इंतजार के बाद स्थायी कुलपति मिल गया है. भौतिकी विभाग के प्रोफेसर महावीर सिंह को एचपीयू के नए कुलपति के तैर पर नियुक्त किया गया है. अस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. एचपीयू के 28वें कुलपति के तौर पर उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रोफेसर महावीर शिमला जिला के कुमारसैन के रहने वाले हैं. वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिक की सूची में भी शामिल हैं.
प्रोफेसर महावीर सिंह बीते 12 सालों से शोध कार्यों के लिए समर्पित है. उन्होंने हाल ही में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और संचार में गीगाहर्ट्ज आवृत्ति रेंज, एंटीना लघुकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए मैग्नेटिक नैनो टेक्नोलॉजी के अभिनव अनुप्रयोगों के महत्व पूर्ण खोज की है.
