National Politics

वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी 52 हज़ार वोटों से आगे

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, वायनाड लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस की प्रियंका गांधी आगे चल रहीं हैं. राहुल गांधी आम चुनावों में यहां से जीते थे, लेकिन उनके सीट छोड़ने के बाद यह खाली हुई और यहां उपचुनाव हुआ. दूसरी तरफ, बीजेपी ने युवा नेता नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. इसके अलावा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने सत्यन मोकेरी को उतारा है.

वायनाड में प्रियंका गांधी 52 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के आम चुनाव में दो सीटों से लड़े थे. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और जबरदस्त मार्जिन से जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया था.

error: Content is protected !!