Crime Himachal Shimla

शिमला में कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, रेप के आरोप में काट रहा था सजा

शिमला के कंडा जेल में दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा एक कैदी शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी, जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल ले जाया गया था, ने लौटते समय बालूगंज के तवी मोड़ पर बस में चढ़ते वक्त एक पुलिस कॉन्स्टेबल को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया और सफल हो गया।

फरार कैदी की पहचान उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय लवकुश के रूप में हुई है, जो एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में सजा भुगत रहा था। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और शिमला जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है ताकि आरोपी जिले से बाहर न जा सके।

इस घटना पर शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने जानकारी दी, “कैदी जवान को धक्का देकर फरार हुआ है, हमने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। दो महीने पहले भी ढली थाना से एक अन्य कैदी पुलिस को चकमा देकर भागा था, हालांकि उसे बाद में पकड़ लिया गया था। पुलिस इस बार भी जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!