Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के छतरपुर में छात्र ने की प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार की दोपहर 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और अपने एक साथी के साथ प्रधानाचार्य की स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि प्रधानाचार्य एस के सक्सेना को दोपहर करीब डेढ़ बजे धमोरा शासकीय उच्चतर विद्यालय के शौचालय के प्रवेश द्वार पर सिर में गोली मार दी गई.

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी छात्र और उसका साथी एक ही स्कूल के छात्र हैं. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने बताया कि सक्सेना पिछले पांच साल से धमोरा शासकीय उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्य थे.

error: Content is protected !!