National Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्रपति संभाजीनगर में कांग्रेस और MVA पर तीखा हमला

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर (पूर्वी महाराष्ट्र के औरंगाबाद) में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (MVA) दोनों पर जमकर हमला बोला. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर समाज में विघटन की साजिश रच रही है और दलितों, आदिवासियों, तथा अन्य पिछड़े वर्गों (OBCs) के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा से जातिवाद और वंशवाद की राजनीति करती आई है. वे आरक्षण को लेकर समाज में भ्रम फैलाने और दरार डालने का काम कर रहे हैं. यह उनका पुराना खेल है, जिससे केवल वोटबैंक की राजनीति को बढ़ावा मिलता है, लेकिन समाज में तकरार पैदा होती है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने भी महाराष्ट्र के विकास को अवरुद्ध किया और राज्य की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया. उनके कार्यकाल में केवल गुटबाजी और भ्रष्टाचार बढ़ा, जिससे राज्य का विकास रुक गया.”

मोदी ने भाजपा की सरकार की योजनाओं और महाराष्ट्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार और रोजगार सृजन पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने सभा में उपस्थित जनता से आह्वान किया कि वे आगामी चुनावों में कांग्रेस और MVA के झूठे दावों को नकारते हुए भाजपा को वोट दें ताकि महाराष्ट्र में और देशभर में विकास की गति और तेज हो सके.

error: Content is protected !!