प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने JMM और कांग्रेस गठबंधन को कहा ‘घुसपैठिया बंधन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों का कथित तौर पर समर्थन करने के लिए इस गठबंधन को ‘घुसपैठिया बंधन’ और ‘माफिया का गुलाम’ तक करार दे दिया. झारखंड में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. अगर यह सब चलता रहा तो राज्य में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा.

झारखंड के गढ़वा में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में आज सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में गठबंधन नेताओं की ओर से किए जा रहे घोटाले अब एक उद्योग का रूप ले चुका है और भ्रष्टाचार ने इस राज्य को दीमक की तरह निगल लिया है. उन्होंने कहा, “झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है, जहां जेएमएम की अगुवाई वाला गठबंधन बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने में व्यस्त है. जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया और ये तीनों राज्य सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं.