मणिपुर में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया राष्ट्रपति शासन  

मणिपुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को एक बार फिर अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 31 अगस्त 2025 से ये लागू होगा. बता दें, प्रदेश में फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है. संसद में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. प्रस्ताव में कहा गया कि ये सदन राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी 2025 को जारी गई उद्घोषणा को 13 अगस्त 2025 से अगले छह माह के लिए लागू रखने का अनुमदोन करता है.

मणिपुर में इसी साल 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था. राज्य के तत्कालीन सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा था. राष्ट्रपति शासन राज्य में केवल 6 महीने के लिए ही लगाया जा सकता है. मणिपुर में भी राष्ट्रपति शासन की अवधि 31 अगस्त को पूरी होने जा रही थी. इससे पहले ही राज्य में एक बार फिर राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए विस्तारित कर दिया गया है.

error: Content is protected !!