न्यूज़ फ्लिक्स भारत। गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. गुरु नानक देव जी ने हमें परिश्रम पर आधारित अध्यात्म का मार्ग दिखाया है. उन्होंने सत, संतोष, दया, निमरता और प्यार पर आधारित समाज बनाने की सीख दी है। गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सांझी-वालता पर ज़ोर दिया है जो कि सामाजिक समरसता का मार्ग है. गुरु नानक जी हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ हैं. यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर, सौहार्दपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण करें’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, श्री गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ. श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. यह हमें समाज की सेवा करने और अपने ग्रह को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करे’.
वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जयंती पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, गुरु नानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन. उनका जीवन त्याग, तपस्या, सेवा एवं सद्भावना का प्रतीक है. ‘सरबत दा भला’ की उनकी सीख सदैव हमारा मार्गदर्शन करती है. सभी को गुरु पूरब की बधाइयां.