ईद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

देश भर में रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई दूसरे नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्यौहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!.

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ईद की बधाई देते हुए लिखा, ईद मुबारक! यह खुशी का अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.

error: Content is protected !!