अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने वाइट हाउस में राष्ट्रीय संबोधन के दौरान कहा कि उच्च टैरिफ के चलते भारत को कुछ भी बेचना लगभग असंभव है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत अपने टैरिफ में उल्लेखनीय कटौती करने के लिए सहमत हो गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, भारत हम पर भारी आयात शुल्क लगाता है. जिसके चलते भारत में आप कुछ भी नहीं बेच सकते. ट्रंप ने कहा कि वैसे वह कटौती के लिए सहमत हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अब अपने शुल्कों में कटौती करना चाहता है, क्योंकि कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कनाडा और मेक्सिको को क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते के अनुरूप उत्पादों पर अपने नए 25 फीसदी टैरिफ से छूट दी है. वह ऑटो निर्माताओं की मदद करना चाहते थे. ट्रंप ने कहा कि यह छूट एक अल्पकालिक उपाय है. उन्होंने कहा कि इसमें समय के साथ बढ़ोतरी हो सकती है.
