बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़, बीजेपी ने जारी की चुनाव समिति की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभावित है, और इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच बिहार बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की संशोधित सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 45 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है. बीजेपी की ओर से रविवार सुबह पहली सूची जारी की गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पार्टी ने नई संशोधित सूची पेश की. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का है. उनके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.

इसके अलावा केंद्र और राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं जैसे गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडेय, डॉ. संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूढ़ी और रमा देवी को भी सूची में जगह दी गई है. अन्य नामों में ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज़ हुसैन, प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, विवेक ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता, हरि मांझी और तल्लु वासकी जैसे नेता शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग अक्टूबर के अंत तक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. सभी दलों की नजर अब चुनावी बिगुल बजने पर टिकी है.

error: Content is protected !!