Delhi Politics

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की तैयारी, 14 फरवरी के बाद होगा शपथ ग्रहण

दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में वापसी कर चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी अब मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन कर रही है

14 फरवरी के बाद हो सकता है शपथ ग्रहण

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद हो सकता है। इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरा है। पीएम मोदी पहले फ्रांस और फिर अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे, जिसके बाद दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें एनडीए के तमाम मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे। शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ इस पर चर्चा हुई।

सीएम और मंत्रियों के नामों पर मंथन जारी

दिल्ली बीजेपी ने रविवार को सभी नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों पर चर्चा होगी। यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रभारी बैजयंत पांडा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी का विदेश दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे और अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की वापसी के बाद ही दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा

अब दिल्ली में बीजेपी के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

error: Content is protected !!