हिमाचल आपदा पीड़ितों के लिए प्रीति जिंटा ने भेजी 30 लाख की मदद

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद मदद के हाथ लगातार बढ़ रहे हैं. शिमला से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी अपने होम स्टेट के लिए राहत कार्यों में योगदान दिया है. उन्होंने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ओर से ₹30 लाख की आर्थिक सहायता भेजी है. यह राशि कुल्लू और मंडी जिलों में आपदा राहत कार्यों के लिए दी गई है.

इस मदद को शिमला निवासी और समाजसेवी सर्वजीत सिंह बॉबी की संस्था के माध्यम से ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. बॉबी ने इस सहायता के लिए प्रीति जिंटा का आभार जताते हुए कहा कि “मेरी बहन प्रीति जिंटा ने मंडी और कुल्लू के प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए ₹30 लाख की सहायता दी है. अभी भी कई गांवों में लोगों को ज़रूरी मदद की ज़रूरत है, खासकर कुल्लू के बंजार, सैंज और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में.” सर्वजीत सिंह ने बताया कि उनकी संस्था पहले ₹50 लाख की राहत सहायता देने वाली थी, लेकिन प्रीति जिंटा के योगदान के बाद अब इस राशि को ₹1 करोड़ तक बढ़ाया गया है.

error: Content is protected !!