दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में वाल्मिकी कॉलोनी में जूते बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
वहीं, शिकायत के आधार पर आरओ ने एसएचओ को जांच शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इस पहले लगातार तीर बार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आप दिल्ली की सत्ता पर चौथी बार कब्जा करने के लिए पूरी कोशिश में लगी है.
