Delhi National

प्रवेश वर्मा की केजरीवाल को चुनौती, बोले- ‘उम्मीद है वह भागेंगे नहीं’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. प्रवेश वर्मा ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सीट से भागेंगे नहीं. बता दें कि प्रवेश वर्मा बीजेपी के पूर्व सांसद हैं. उन्होंने 2014 से 2024 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

टिकट मिलने के बाद परवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी लोगों को शीश महल दिखाने ले जाना चाहता हूं. मैं शीश महल के दरवाजे खोलने के लिए सीएम आतिशी को पत्र लिख रहा हूं क्योंकि दिल्ली के लोग देखना चाहते हैं कि उनके द्वारा दिए गए टैक्स का क्या हुआ. उन्होंने आगे कहा कि मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भाग न जाएं. मैं जल्द ही एक शिविर स्थापित कर रहा हूं जहां मैं यहां नई दिल्ली में कई लोगों को रोजगार पत्र दूंगा.

error: Content is protected !!