‘बॉर्डर 2’ का दमदार पोस्टर जारी, सनी देओल कंधे पर तोप थामे फौलादी अंदाज में लौटेंगे – रिलीज डेट 22 जनवरी 2026

नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुप्रतीक्षित एक्शन वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर जारी कर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। पोस्टर में सनी देओल सैनिक की वर्दी में कंधे पर भारी तोप लिए, गुस्से और जुनून से भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं, जबकि पृष्ठभूमि में गोलीबारी और तिरंगा थामे भारतीय सैनिक दिखाई दे रहे हैं। विजुअल को देखकर कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक झलक महसूस होती है।

पहले फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक दिन पहले, यानी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में लाया जाएगा, ताकि गणतंत्र दिवस वीकेंड का लाभ उठाया जा सके। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार!” और इसके साथ जोड़ा गया बैकग्राउंड म्यूजिक देशभक्ति का जोश बढ़ा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

पोस्टर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के उत्साह और भावनाओं की बाढ़ आ गई। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म एक महाकाव्य अनुभव देने वाली है। अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा नजर आएंगे। इसका निर्माण भूषण कुमार और ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ के निर्देशक जेपी दत्ता कर रहे हैं।

1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी और ₹66 करोड़ की कमाई के साथ देशभक्ति फिल्मों का बेंचमार्क बनी थी। ‘बॉर्डर 2’ से फैंस को एक बार फिर वही देशभक्ति का जुनून लौटने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!