MP के मुरैना में जोरदार विस्फोट, तीन मकान ढहे, दो लोगों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्य प्रदेश के मुरैना में मंगलवार की रात को एक मकान में विस्फोट होने के कारण तीन मकान ढह गए और दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में 4-5 लोगों के घायल होने की जानकारी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. यह घटना मुरैना शहर के कोतवाली थाने क्षेत्र के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में हुई. मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच एक दो मंजिला मकान में अचानक से जोरदार विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके से आसपास के दो और मकान भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए.

सूचना मिलने पर पुलिस, रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने मलबे से 2 महिलाओं के शव और 4-5 घायल लोगों को बाहर निकाला. पुलिस को आशंका है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना के समय राकेश राठौर का परिवार मकान में मौजूद था, जिसमें उनकी पत्नी विद्या राठौर (55) और पूजा राठौर की मौत हो गई. मकान के पास रहने वाले आकाश राठौर ने बताया कि विस्फोट होते ही चारों ओर धुआं छा गया और मलबा दूर-दूर तक फैल गया.