गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी, खरगे का अमित शाह पर तंज

मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी।” यह बयान उस वक्त आया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार सहित प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे।

बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेताओं, खासकर मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, पर निशाना साधा और उन्हें चुनौती दी। इस दौरान अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य साधु-संत भी थे। इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज जाकर स्नान करेंगे।

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बीजेपी नेताओं को गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी है, लेकिन गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। हालांकि, मैं किसी की आस्था का सम्मान करता हूं और उसे ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।”

error: Content is protected !!