‘द फैमिली मैन 3’ का पोस्टर जारी, जयदीप अहलावत से होगा श्रीकांत का सामना

‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन जल्द ओटीटी पर आने वाला है. रिलीज से पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है. बता दें कि मनोज बाजपेयी  की इस अपकमिंग वेब सीरीज की जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है. प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सभी की नजरें हमारे पारिवारिक पुरुषों पर हैं. #TheFamilyManOnPrime, नया सीजन, जल्द ही आ रहा है.

‘द फैमिली मैन’ के पहले और दूसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी को अलग-अलग दुश्मनों का सामना करते देखा गया है. वहीं, अब ‘द फैमिली मैन 3’ में श्रीकांत तिवारी का सामना जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर से हो सकता है. इस सीरीज के मेकर्स राज एंड डीके के सीजन 3 का पहला लुक जारी करते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

बता दें कि ‘द फैमिली मैन 3’ (The Family Man 3) में दमदार डायलॉग्स, रोमांचक सीन्स और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने इस पोस्ट में कलाकारों की पूरी लिस्ट भी शेयर कर दिया है. जिसमें मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी,जुगल हंसराज, श्रेया धनवंतरि, दर्शन कुमार, लीप ताहिल, सीमा बिस्वास, विपिन शर्मा और हरमन सिंघा जैसे कलाकारनजर आएंगे. वहीं, सीजन 1 में दिखीं गुल पनाग भी इस सीजन में वापसी कर रही हैं.

error: Content is protected !!