Post Office की धांसू स्कीम, एक बार निवेश पर हर महीने होगी ₹5500 की कमाई

देशभर में Post Office की बचत योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग परिवार पोस्ट ऑफस की सेविंग स्कीम में ज्यादा निवेश करते हैं. आज हम बात करेंगे मंथली इनकम स्कीम यानी MIS के बारे में. MIS एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है, जिसके बाद आपको हर महीने ब्याज के पैसों का भुगतान किया जाता है. इस योजना में खाताधारकों को 7.4% की दर से मासिक ब्याज मिलता है.

मंथली इनकम स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं.  इस योजना की अवधि 5 साल है, और इसके जरिए आप हर महीने स्थाई गारंटीड इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं.

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें एक महीने बाद से ब्याज के पैसों का भुगतान शुरू हो जाता है, और ब्याज से होने वाली यह आय 5500 रुपये महीने तक हो सकती है. अगर कोई सिंगल अकाउंट होल्डर अपने खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 7.4% के ब्याज की दर से हर महीने 5500 रुपये का भुगतान किया जाएगा. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट के मामले में अधिकतम 15 लाख के निवेश की बदौलत यह मासिक ब्याज रकम 9250 रुपये होगी. आप ब्याज का पैसा मासिक, त्रैमासिक, 6 महीने या सालाना ले सकते हैं. 5 साल की अवधि पूरी होने पर खाते में जमा मूल पूंजी और अर्जित ब्याज का भुगतान किया जाता है.

error: Content is protected !!