न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने “पीएम विश्वकर्मा प्रगति का एक वर्ष एवं लाभों का विवरण” कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप भाग लिया. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत की जिसका फायदा गरीब वर्गों को हो रहा है. जहां लोगों को सबसिडी या फिर आर्थिक लाभ दिए जा रहें हैं.
वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औज़ारों की मदद से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करना है. इस योजना को मुख्यतौर पर 18 पारंपरिक व्यापारों से जोड़ा गया हैं ताकि इनसे जुड़े लोगों को लाभ मिल सके. कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हैं व स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में देकर भारतीय हस्तकला के अंतरराष्ट्रीय एंबेसेडर बन गए हैं.
उन्होंने कहा इस योजना की बड़ी उपलब्धियां रही जैसे सफलतापूर्वक पंजीकृत विश्वकर्माओं की संख्या देश में 20,14,293 है. देश के 28 राज्यों में इस योजना के तहत प्रशिक्षण शुरू किया गया है. जबकि इस योजना में देश के 504 जिलों में लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, टूलकिट के लिए पात्र विश्वकर्माओं की संख्या 9,57,103 और प्रशिक्षित और प्रमाणित विश्वकर्माओं की संख्या 8,57,83, वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विश्वकर्माओं की संख्या 28,355, प्रशिक्षित/प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल विश्वकर्मा 8,86,186 और 17 सितंबर 2024 तक, प्रत्यक्ष माध्यम से कुल 253.68 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं.