पौंग बांध बनेगा वाटर टूरिज्म का हब, शुरू होंगी वाटर स्पोटर्स गतिविधियां

महाराणा प्रताप सागर पौंग बांध को वाटर टूरिज्म का हब बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी माह से पौंग बांध में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरूआत फतेहपुर उपमंडल स्थित पर्वतारोहण केंद्र के वाटर स्पोटर्स सेंटर से की जाएगी। इसी के साथ पौंग बांध के अन्य क्षेत्रों बाथू की लड़ी, नंगल चौक व खब्बल एरिया में भी वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है, इसी कड़ी में पौंग बांध में इसके प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के जल संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा। पौंग बांध 24,529 हेक्टेयर (60,610 एकड़) के क्षेत्र में फैला है और झीलों का हिस्सा 15,662 हेक्टेयर (38,700 एकड़) है। ब्यास नदी पर बने पौंग बांध के पास पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य भी है, जो पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण है।

एक महीने पहले हुए टेंडर अवार्ड

पौंग डैम में वाटर स्पोटर्स को प्रमोट करने के लिए टेंडर किया गया था, जिसे अवार्ड हुए एक माह का समय बीत चुका है। इसके बाद की औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत एग्रीमेंट साइन होना है और स्पाट विजिट किया जाएगा, जिसके बाद टेंडर लेने वाली फर्म अपनी बोटस पौंग डैम में उतारेगी। इसी माह पौंग डैम में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों की शुरूआत हो जाएगी।

कई स्थलों पर शुरू हो सकती हैं गतिविधियां

अभी वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को पर्वतारोहण केंद्र के फतेहपुर उपमंडल स्थित वाटर स्पोटर्स सेंटर में शुरू किया जा रहा है। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। पौंग बांध जलाशय बहुत बड़ा है, जिसमें बहुत से स्थान हैं, जहां पर वाटर स्पोटर्स गतिविधियां हो सकती हैं।

वाटर स्पोटर्स में यूनिक गतिविधियों के प्रयास

वन्य प्राणी विभाग के साथ मिलकर अन्य स्थानों जैसे बाथू की लड़ी, नंगल चौक, खब्बल एरिया में वाटर स्पोटर्स गतिविधियां शुरू की जाएंगी। वाटर स्पोटर्स में यूनिक गतिविधियों को भी पौंग डैम में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि पर्यटकों को आकर्षित कर पौंग डैम को वाटर टूरिज्म का हब बनाया जा सके।

पौंग बांध में वाटर स्पोटर्स गतिविधियां इसी माह से शुरू की जाएंगी। इसके लिए टेंडर अवार्ड हुए एक माह का समय बीत चुका है। पौंग बांध में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों की शुरूआत वाटर स्पोटर्स सेंटर से की जाएगी, जबकि इसके बाद बाथू की लड़ी, नंगल चौक, खब्बल एरिया में भी इसे शुरू किया जाएगा।

error: Content is protected !!