यासीन-हाफिज मुलाकात पर सियासत तेज, अमित मालवीय के गंभीर आरोप

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आतंकी यासीन मलिक की मुलाकात लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से कराई थी. इस मुलाकात के बाद मलिक ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और पीएम ने उसे धन्यवाद भी दिया था. यह दावा सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में यासीन मलिक ने कहा है कि 2006 में पाकिस्तान दौरे के दौरान हाफिज सईद से हुई मुलाकात उसकी अपनी पहल नहीं थी, बल्कि यह भारतीय एजेंसियों के कहने पर गोपनीय शांति प्रक्रिया के तहत की गई थी. मुलाकात के बाद मलिक ने भारत लौटकर पीएम और अन्य वरिष्ठ नेताओं को रिपोर्ट भी दी थी.

मलिक का आरोप है कि अब उसी मुलाकात को तोड़-मरोड़ कर उसे आतंकी साबित करने की कोशिश की जा रही है. उसने इसे “विश्वासघात” बताया और कहा कि अगर उसे फांसी दी जाती है, तो वह उसे स्वीकार करेगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब एनआईए ने यासीन मलिक की उम्रकैद की सजा को मौत की सजा में बदलने की मांग की है. हाईकोर्ट ने मलिक से 10 नवंबर तक जवाब मांगा है. 2022 में यासीन मलिक को यूएपीए के तहत दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा दी गई थी.

error: Content is protected !!