विमल नेगी मौत मामले में सियासत तेज़, CBI को जांच सौंपने की उठाई मांग

शिमला : हिमाचल प्रदेश में HPPCL में कार्यरत चीफ इंजीनियर बिमल नेगी की मौत मामले में सियासत तेज हो गई है. किन्नौर से भाजपा नेता सूरत नेगी ने इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग उठाई है. सूरत नेगी ने प्रदेश सरकार की जांच प्रभावित होने की आशंका जताई है. साथ ही सूरत नेगी ने प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्व मंत्री से अब कोई उम्मीद जनता को नहीं है. मामले की जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए.

सूरत नेगी ने कहा कि सभी किन्नौर वासियों के लिए यह दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि किन्नौर के कर्मचारियों अधिकारियों ने अपनी मेहनत से प्रदेश भर में नाम बनाया है. बिमल नेगी ईमानदार कर्मचारी थे. विमल ने की मानसिक दबाव में थे उन्होंने अस्पताल में जांच भी करवाने की कोशिश की. सूरत नेगी ने आरोप लगाया कि काम के दबाव में कोई आत्महत्या नहीं करता है. उन पर ज़रूर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. बिमल नेगी ने गलत काम नहीं किया और आत्महत्या कर दी. नेगी के लापता होने के बाद 7 दिन तक राजस्व मंत्री ने चुप्पी साधे रखी. राजस्व मंत्री से जनता को अब कोई उम्मीद नहीं है. प्रदेश अधिकारियों के नेतृत्व में जांच प्रभावित हो सकती है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप जानी चाहिए.

error: Content is protected !!