नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुई एक मुलाकात ने हिमाचल की राजनीति में हलचल तेज़ कर दी. दरअसल, फरवरी माह में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 9 में से 6 नेताओं सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टो ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अब दिल्ली में हुई इस मुलाकात के हिमाचल में कई मायने निकाले जा रहे है. हालांकि, इन नेताओं का कहना हैं कि उन्होंने केंद्र से विभिन्न मदों में आ रही राशी के प्रदेश वित्त विभाग द्वारा अन्य जगह उपयोग करने का संज्ञान लेने का आग्रह किया. लेकिन इस मुलाकात के पीछे की कहानी कुछ अलग ही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन नेताओं ने भाजपा के संगठन चुनाव में हुई अनदेखी का मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा गया. अभी भारतीय जनता पार्टी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं और इसके बाद जिला और प्रदेश का चुनाव होना है. जिला और प्रदेश के चुनाव में भी अनदेखी न हो, इसलिए इन नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, राज्य अध्यक्ष के चुनाव से लेकर नई कार्यकारिणी के गठन तक सभी संभावनाओं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की.
कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इन नेताओं ने दिल्ली में जेपी नड्डा से उनके समर्थकों को भी तरजीह देने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि पार्टी में अभी भी उनके समर्थकों को वह मान सम्मान नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए. अब देखना यह है कि भाजपा के बीच पैदा हुई इस गुटबाजी को जेपी नड्डा कैसे खत्म करते हैं.


