महाराष्ट्र में मीट बैन पर सियासी बवाल, अजित पवार-आदित्य ठाकरे भड़के

महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन मांस और मटन की बिक्री बंद रखने के फैसले पर सियासी विवाद शुरू हो गया है. बता दें कि 15 अगस्त को कुछ महापालिकाओं ने चिकन, मटन बिक्री और कत्लखाने बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसमें मालेगांव महापालिका, छत्रपति संभाजीनगर महापालिका और केडीएमसी आयुक्तों ने भी ऐसे आदेश जारी किए, जिससे विपक्ष की ओर से नाराजगी व्यक्त की जा रही है.

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल्याण डोंबिवली के आयुक्त को संस्पेड किया जाए, वेज-नॉनवेज उनका काम नहीं है. हम नवरात्री को भी देवी को नॅानवेज का भोग चढाते हैं. यह कौन-सी परंपरा है. लोगों के घर में घुसकर नहीं देखना चाहिए कौन क्या खा रहा है? आयुक्त को काम पर ध्यान देना चाहिए, जो कमियां हैं, उसपर फोकस करना चाहिए.

वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस पाबंदी पर ऐतराज जताया है. अजित पवार ने कहा की 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे दिवस पर मांस विक्री पर पाबंदी लगाना सही नहीं है किसी धार्मिक दिवस पर पाबंदी लगाना सही हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस समय श्रद्धा का विषय आता है तब इस तरह की पाबंदी लगाई जाती है.

error: Content is protected !!