Bihar Bihar Elections 2025

बिहार चुनाव नतीजों से पहले सियासी खेमों में जश्न की तैयारी, हर पार्टी को जीत का भरोसा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 14 नवंबर को मतगणना के साथ ही यह तय होगा कि सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी। नतीजों से पहले ही राजनीतिक दलों के दफ्तरों में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। पटना से लेकर जिलों तक बैंड, फूल और मिठाइयों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जेडीयू कार्यालय को ‘दुल्हन की तरह’ सजाने की तैयारी चल रही है। पार्टी मुख्यालय पर लाइटिंग, झंडे और फूलों से सजावट की जा रही है। कार्यकर्ताओं को अपने घरों को भी रोशन करने के निर्देश मिले हैं। एनडीए खेमे को भरोसा है कि जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी।

वहीं राजद ने भी संभावित जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी कार्यालयों में मिठाई और फूलों के बड़े ऑर्डर दिए जा चुके हैं। कई प्रत्याशियों ने समर्थकों के लिए भोज की योजना बनाई है। भाजपा और अन्य एनडीए सहयोगी दलों ने संयम बरतने की बात कही है और कहा कि जश्न सिर्फ परिणाम आने के बाद ही मनाया जाएगा। इसके विपरीत, कांग्रेस कार्यालय में फिलहाल सन्नाटा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में डटे हैं। पूरे बिहार में अब निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं. जब यह साफ होगा कि किसके दफ्तर में मिठाइयां बंटेंगी और कहां मायूसी छाएगी।

error: Content is protected !!