पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा, सीएम आवास की ओर कूच; लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीपीएसएससी और सीएसबीसी परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग करते हुए उम्मीदवार सीएम आवास की ओर मार्च करने लगे. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी की और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की.

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई. कई प्रदर्शनकारी घायल होने का दावा कर रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी हो और रुके हुए परिणाम घोषित किए जाएं. यह विरोध प्रदर्शन पहले भी हो चुका है, जब शिक्षक भर्ती (टीआरई-3) के पूरक परिणामों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था. तब भी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पूरक परिणाम निकालने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीपीएससी ने मार्च 2024 में टीआरई-3 परीक्षा के लिए 87,774 पदों की घोषणा की थी, लेकिन अब तक केवल करीब 51,000 उम्मीदवारों को ही नियुक्ति पत्र मिला है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अब सरकार की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर है.

error: Content is protected !!