दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय में पुलिस की छापेमारी 

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के तहत राष्ट्रपति यून सुक-योल के कार्यालय, जिसे “ब्लू हाउस” के नाम से भी जाना जाता है में पुलिस ने छापेमारी की. यह घटना देश के राजनीतिक और प्रशासनिक तंत्र में बड़े स्तर पर हो रही पारदर्शिता की मांग के बीच सामने आई है. पुलिस के अनुसार, छापेमारी का उद्देश्य कथित वित्तीय अनियमितताओं और सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े साक्ष्य जुटाना था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जांच में राष्ट्रपति कार्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सामने आए हैं. हालांकि, छापेमारी के दौरान क्या सबूत मिले, इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

राष्ट्रपति यून सुक-योल ने 3 दिसंबर को देश में ‘आपात मार्शल लॉ’ लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने विपक्ष पर संसद पर हावी होने, उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और देश विरोधी गतिविधियों के साथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. इसके कुछ घंटों बाद, संसद ने घोषणा को निष्प्रभावी करने के लिए मतदान किया था, जिसमें नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वोन शिक ने घोषणा की थी कि सांसद ‘‘लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.’’

error: Content is protected !!