SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थपड़ मारने के मामले में पुलिस ने नरेश मीणा को समरावता गांव से हिरासत में ले लिया है. पुलिस उन्हें हिरासत में अपने साथ ले गई. इससे पहले मीणा ने पूरी घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था.

बता दें कि टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ था. कल भड़की हिंसा के बाद माहौल अब तक तनावपूर्ण है. दरअसल निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने कथित तौर पर मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर टकराव हुआ था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस पर नरेश मीणा ने कहा कि उनका कोई दोष नहीं है.