कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी कामयाबी हासिल की है,साल 2025 के जनवरी और फरवरी महीने में कांगड़ा पुलिस ने अभी तक 47 मामले नशा तस्करी के दर्ज किए हैं, जिसमें 24 मामले चिट्ठा तस्करी के हैं. कांगड़ा पुलिस ने नशा तस्करों पर हर दिन नकेल करने का प्रयास किया है,जिसमें पुलिस को हर दिन सफलता भी मिली है. नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना कांगड़ा पुलिस का लक्ष्य बन चुका है. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले चिट्ठा तस्करी के दर्ज किए गए हैं.
ASP हितेश लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 149 मामले दर्ज किए गए थे,जिसमें तकरीबन 25 किलो के लगभग चरस पकड़ी गई थी और 1000 ग्राम के करीब हीरोइन पकड़ी गई थी. इस साल भी जनवरी और फरवरी महीने में ही नशा तस्करी के 47 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल है.
उन्होंने बताया कि कांगड़ा पुलिस स्कूल और कॉलेज में जाकर के भी बच्चों को अवेयर करने का काम कर रही है,ताकि बच्चों को नशे से दूर रखा जाए और नशे के दुष्प्रभाव भी बच्चों को बताए जा रहे हैं,साथ ही हितेश लखनपाल ने यह भी बताया कि अभिभावकों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. वहीं हितेश लखनपाल ने यह भी बताया कि जो लोग नशे के कारोबार में संकलित हैं उनकी प्रॉपर्टी को सीज करने के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिख दिया है और तकरीबन 51 लाख की प्रॉपर्टी कुछ दिनों में सीज की जाएगी.
