दिल्ली कालकाजी मंदिर में हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पीट-पीटकर हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कालकाजी मंदिर में आरोपियों ने सेवादार की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसने आरोपियों को प्रसाद और चुन्नी देने से मना कर दिया था. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी. दिल्ली पुलिस ने पहले कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बीते गुरुवार को रात करीब 9 बजे कुछ श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और उन्होंने योगेंद्र से ‘चुन्नी प्रसाद’ देने को कहा. भीड़ ज्यादा थी, इसलिए योगेंद्र ने उन्हें कुछ मिनट इंतजार करने के लिए कहा. बस यहीं से विवाद शुरू हो गया. 10 से 15 लोग एक साथ भड़क गए. वे लोहे की रॉड और डंडे लेकर आए और योगेंद्र को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट इतनी बेरहमी से हुई कि योगेंद्र जमीन पर गिर पड़े. गिरने के बावाजूद तीन-चार लोग उनपर डंडे बरसा रहे थे. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर जांच हो रही है.

error: Content is protected !!