न्यूजफ्लिक्स भारत ब्यूरो, शिमला : पुलिस थाना बरोटीवाला में कुंडलस लौह उद्योग के मालिक राजीव सिंगला ने धोखाधड़ी व नुकसान पहुंचाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उद्योग प्रबंधक ने बताया किया उनका लोह उद्योग बुरांवाला में स्थित है। राजीव सिंगला ने बताया कि ग्लोबल इंपेक्टस पोलेंड के रूपा राम टाक और पीएसपी इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी दुबई के प्रवाल टाक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। यह दोनों अपनी अपनी कंपनी के निदेशक हैं। इन्होंने 1.38 करोड़ रुपये का गोलमाल उनके साथ व्यापार के दौरान किया है। इस सारे मामले की जानकारी अब पुलिस थाना बरोटीवाला में दी गई है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और इसकी छानबीन की जा रही है।
पोलेंड व दुबई की फर्म ने की 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी
- by admin
- Less than a minute
- 1 year ago
