प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी उत्तराखंड के मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे और हर्षिल वह एक जमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं. पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के हर्षिल हेलीपैड पहुंचे. यहां से वह सड़क के रास्ते मुखबा जा रहे हैं.
