प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सेवापुरी के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और भगवान शिव को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आभार प्रकट किया। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कुल 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की, जिससे देश के करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए।
“ऑपरेशन सिंदूर हमारे जवानों के अदम्य साहस का प्रतीक है और आज यहां किसानों को भी प्रणाम करने का अवसर है। जब काशी से धन निकलता है, तो वह प्रसाद बन जाता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या ने मेरा मन बहुत व्यथित कर दिया था। उस समय मैंने बाबा विश्वनाथ से पीड़ित परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना की थी और अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन लिया था, वह पूरा हुआ। यह सब महादेव की कृपा से संभव हुआ है।”
