PM मोदी की ‘मन की बात’: डिजिटल अरेस्ट से सावधानी और एनिमेशन के अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले वर्ल्ड एनिमेशन डे के संदर्भ में एनिमेशन क्षेत्र पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत एनिमेशन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां के गेमर्स भी लोकप्रिय हो रहे हैं। पीएम ने युवाओं से अपील की कि वे इस क्षेत्र को एक्सप्लोर करें, क्योंकि अगला वायरल एनिमेशन उनके हाथों में हो सकता है।

पीएम मोदी ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का उल्लेख करते हुए कहा कि अब लोग घर बैठे अद्भुत स्थानों का दौरा कर सकते हैं, जैसे अलोरा की गुफाएं और वाराणसी के घाट, जो उन्हें इन स्थानों को असल जीवन में देखने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस दौरान, पीएम ने डिजिटल अरेस्ट के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने एक ऑडियो उदाहरण पेश किया, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे को धमका रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आम जनता को ठगते हैं। पीएम ने नागरिकों से तीन चरणों में कार्रवाई करने की सलाह दी: “रुको, सोचो और एक्शन लो।” उन्होंने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और ऐसे मामलों में साइबर सेल में शिकायत की जा सकती है।

इसके साथ ही, पीएम ने सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों की चुनौतियां भिन्न थीं, लेकिन उनका विजन ‘देश की एकता’ था। पीएम मोदी ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली झारखंड के उलिहातू गांव की यात्रा ने उन पर गहरा प्रभाव डाला।