प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्र के नाम पत्र लिखा। इसमें उन्होंने देश की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए भारत को विकसित बनाने का मंत्र साझा किया। उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को याद किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।
🇮🇳 भारत को विकसित बनाने का मंत्र
प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वदेशी अपनाने, स्वच्छता बनाए रखने, और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की।
उन्होंने लिखा —
“यह स्वदेशी है! आइए, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा दें।
सभी भाषाओं का सम्मान करें, स्वच्छता बनाए रखें, अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।
अपने भोजन में तेल का उपयोग 10 प्रतिशत तक कम करें और योग को अपनाएं।
यही प्रयास हमें तेज़ी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे।”
⚔️ ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा —
“ऊर्जा और उत्साह से भरे दीपावली की आप सभी को शुभकामनाएं।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है।
प्रभु श्रीराम हमें धर्म की शिक्षा देते हैं और अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा भी।
इसका उदाहरण हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देखा, जब भारत ने न केवल धर्म की रक्षा की बल्कि अन्याय का बदला भी लिया।”
🔥 नक्सलवाद पर नियंत्रण
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दीपावली में देश के दूर-दराज़ इलाकों में भी दीप जलाए जा रहे हैं, क्योंकि नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा चुका है।
“कई लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर संविधान और विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
⚓ INS विक्रांत पर मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भी दिवाली सशस्त्र बलों के जवानों के साथ मनाई।
वे गोवा में INS विक्रांत पर पहुंचे और नौसैनिकों के साथ दीपावली की पूर्व संध्या बिताई।


