बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया में रैली की और करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में तेजी से विकास कर रही है. पीएम मोदी ने बताया कि अब तक 4 करोड़ घर गरीबों को दिए गए हैं और आने वाले समय में 3 करोड़ नए पक्के घर और बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलेगा, मोदी न थमेगा, न रुकेगा.
आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती हैं और घुसपैठियों का समर्थन करती हैं. उन्होंने साफ कहा कि घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता उन्हें जवाब देगी. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की चीजों पर GST दरें घटेंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर भ्रष्टाचार और तिजोरी भरने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की घोषणा की और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जो बिहार का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इससे सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
