प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को दो दिवसीय फ्रांस के दौरे पर जा रहे रहे हैं. वह 11 फरवरी को होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में शामिल होंगे. एआई समिट में पीएम मोदी औक फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में एआई की चुनौतियों और खतरों पर दुनियाभर के नेता मंथन करेंगे. बता दें कि इस समिट का मुख्य उद्देश्य एआई की क्षमता का उपयोग कैसे किया जाए ताकि प्रौद्योगिकी के जोखिमों का समाधान हो और सभी को लाभ हो. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों 12 फरवरी को प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सेय में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. फ्रांस से पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे.
वहीं, इस समिट में दुनियाभर के बड़े नेता और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ हिस्सा लेगें. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीन के दूत,यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर,ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 80 देशों के अधिकारियों और सीईओ के साथ भाग ले रहे हैं.
