संसद भवन में मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस बैठक बीजेपी के सांसदों सहित सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर गलती की उनकी फजीहत हुई.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा विपक्ष कहा मिलेगा जो अपने पैर पर पत्थर मारता है. राहुल पर सुप्रीम कोर्ट के कल के ऑब्जर्वेशन पर कहा कि हम क्या कहें.. जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया. ये तो पत्थर मारना ही नहीं, आ बैल मारना है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को ऐसे डिबेट रोज कराना चाहिए. ये हमारा ये मेरी फील्ड है. इस फील्ड पर भगवान मेरे साथ है. ऐसे डिबेट की मांग मांग कर विपक्ष ने पैर पर पत्थर मारा है.
वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को सम्मानित किया गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. भारत की इस कार्यवाही में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
