प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब की यात्रा पर रहेंगे. उनकी यह यात्रा 22 और 23 अप्रैल को होगी. क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी सऊदी आने का निमंत्रण दिया था. यह पीएम मोदी की तीसरी सऊदी अरब की यात्रा होगी. भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सितंबर 2023 में नई दिल्ली की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है, जिसके दौरान उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की थी. मोदी को इस यात्रा का निमंत्रण खुद सऊदी अरब के शहजादे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान MBS ने भेजा है.
