अमेरिका की टैरिफ की धमकियों के बीच चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी इस महीने के अंत तक चीन की यात्रा पर जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. गलवान में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच के बीच कूटनीतिक रिश्तों में लंबे समय से जारी तनाव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी का ये चीन दौरा दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं राज्याध्यक्ष बैठक का आयोजन 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक होने जा रहा है. इस बैठक का आयोजन चीन के तियानजिन शहर में होने जा रहा है. इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं. पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. भारत चीन के साथ अपने आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है, ये यात्रा इन संबंधों को नई उड़ान दे सकती है.

error: Content is protected !!