प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर दौरे पर पहुंचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में फिर एनडीए और सुशासन की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा और बिहार को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व जारी है और बिहार के लोग फिर एक बार सुशासन वाली सरकार चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आशीर्वाद से ही आज वे इस मंच पर खड़े हैं. पीएम ने गरीब, पिछड़े, दलित और सामान्य वर्ग के हितों पर सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया.
आरजेडी और कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टियां अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य की चिंता में लगी हैं और बिहार के युवाओं के सामने झूठ फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का शासन रंगदारी, अपहरण और अपराध को बढ़ावा देता रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के सम्मान के लिए एनडीए को समर्थन देंगे और सुशासन को आगे बढ़ाएंगे.


